beating: डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर घराती-बाराती में मारपीट, परिजनों को पिटता देख दुल्हन ने लौटाई बारात
beating: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक अजब मामला सामने आया है। दरअसल एक शादी समारोह में डीजे पर
मनपसंद गाना बजाने को लेकर हंगामा हो गया। घराती और बाराती नोकझोंक के बाद भिड़ गए।
दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। वहीं जब दुल्हन ने अपने परिजनों को पीटता देखा तो उसने शादी से इनकार कर
दिया। दूसरी तरफ दूल्हे पक्ष ने भी शादी से इनकार करते हुए बारात वापस लौटा ले गए।
मामला जब थाने पहुंचा तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर
दूल्हा और उसके पिता समेत तीन लोगों का शांतिभंग के तहत चालान कर दिया।
ये घटना मऊ क्षेत्र के रैपुरा कस्बे की है। सोमवार की रात यहां बारात आई। जनवासे में नाश्ता-पानी के बाद द्वारपूजा के
लिए बारात दुल्हन पक्ष के दरवाजे पर आई। इस बीच वधू पक्ष के एक युवक ने डीजे पर बज रहे गाने को
अश्लील बताते हुए इसे बंद कराने को बोला। इसी बात को लेकर दूल्हा पक्ष के कुछ युवकों ने विवाद करते हुए
मारपीट शुरू कर दी। इसमें दूल्हा भा शामिल हो गया। वही जब दुल्हन ने देखा कि खुद दूल्हा उसके
