Beating: होटल में खाना खाते समय युवकों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट,सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस
Beating: यूपी के बिजनौर में एक होटल में खाना खाते समय युवकों के दो गुटों में किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई.
देखते ही देखते उनके बीच लात-घूंसे और कुर्सियां चलने लगीं। होटल में ये युद्ध जैसा नजारा काफी देर तक चलता रहा.
बच्चों को लड़ते देख उस वक्त वहां मौजूद अन्य लोगों में दहशत फैल गई. वे खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया।
खाना खाते समय हुआ विवाद
मामला बिजनौर के शेरकोट के मोहल्ला शेखान स्थित एक होटल का है।
सुत्रो के जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात यहां मिर्जापुर गांव के कुछ बच्चे खाना खा रहे थे.
इसी बीच मोहल्ला समाना सराय में रहने वाला एक युवक भी अपने जन्मदिन के लिए अपने दोस्तों के साथ होटल पहुंचा।
होटल मालिक के मुताबिक खाना पैक करने को लेकर युवकों के दो गुटों के बीच बहस हो गयी.
मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों में लात-घूंसे और कुर्सियां चलने लगीं। घटनास्थल पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गयी.
अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उधर, हंगामा होते देख होटल में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
लोगों को डर था कि कहीं वे भी इस लड़ाई में शामिल न हो जाएं. लोग अफरा-तफरी से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर ही हंगामा शांत हुआ।
इसके बाद पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया. मामले की जांच चल रही है.