Arrested: हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अभियुक्त गिरफ्तार
Arrested: जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कसया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने हत्या के एक मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू सहित गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कसया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 872/2025 से संबंधित अभियुक्त नौसाद अंसारी पुत्र अनवर अंसारी एवं फैशल आफताब अंसारी पुत्र मुर्तुजा अंसारी, निवासी ग्राम जुड़वनिया, थाना कसया, जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू, एक हंटर बुलेट मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 103(1)/3(5) बीएनएस एवं 4/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अभिनव मिश्र, उपनिरीक्षक रूद्र प्रताप सिंह, ब्रह्म कुमार उपाध्याय, हेड कांस्टेबल मिथिलेश तिवारी, कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश, महेंद्र कुमार एवं सुनील कुमार सिंह शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
