Arrested: मारपीट व हत्या के प्रयास आदि के मुकदमें में दो वाछिंत आरोपियों को किया गिरफ्तार
Arrested: जनपद में वांछित/वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के में थाना कसया पुलिस ने मु0अ0सं0 248/2024 धारा 323, 307, 504 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित!
दो वांछित आरोपी आनन्द पटेल उर्फ डीएम पुत्र रामनरायन पटेल निवासी महुई बुजुर्ग व विवेक सिंह उर्फ विवेक चौधरी पुत्र रामप्रवेश चौधरी निवासी महुई बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद आलाकत्ल (चाकू) बरामद कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
- Advertisement -
- Advertisement -
इस गिरफ्तारी में प्र0नि0 गिरिजेश उपाध्याय,उ0नि0 जिएलाल कन्नौजिया, का0 आशुतोष सिंह, का0 संदीप कुमार यादव शामिल रहे।
