Animal trafficking:अन्तर्राज्यीय पशु तस्करी गैंग का हुआ पर्दाफाश, 02 शातिर पशु तस्कर हुए गिरफ्तार
पिकप वाहन से बध हेतु ले जायी जा रही 04 राशी गोवंशीय पशुओं की हुई बरामदगी
Animal trafficking: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे
अभियान के क्रम में दिनांक 02.10.2024 को थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा इण्डियन पेट्रोल पम्प से करीब 200 मीटर आगे चौहान पट्टी मधुरिया कट के पास से 02 शातिर पशु तस्करों
क्रमशः नबाब अली पुत्र इमामुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम विशुनपुरा पोस्ट सोन्हौला गोकुल थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार व पिन्टू कुमार गुप्ता पुत्र कन्हैया शाह निवासी ग्राम विशुनपुरा पोस्ट सोन्हौला गोकुल थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर
उनके कब्जे से मय 04 राशी गोवंशीय पशु व 01 मैजिक वाहन UP 57 BT 6785 की बरामदगी की गयी।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 302/2024 धारा 3/5A/8 गोवध0नि0 अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 दर्ज कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार,उ0नि0 जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी मधुरिया, का0 जितेन्द्र कुमार,का0 सत्यप्रकाश यादव,का0 उमेश यादव,का0 रामजी, का0 श्यामसुन्दर राम थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर शामिल रहे।
अपराध का विवरण– अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिल कर गोवंशीय पशुओ को क्रूरता पूर्वक बांध कर पिकअप वाहन में भर कर परिवहन व तस्करी कर बिहार राज्य ले जाते है।