Accused:पुलिस ने अपहरण के वांछित और अवैध हथियार के साथ दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार
Accused: जनपद कुशीनगर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में एक अपहरण के मामले में वांछित था, जबकि दूसरे के पास से अवैध हथियार बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार
दिनांक 19 अप्रैल 2025 को थाना नेबुआ नौरंगिया की टीम ने मुकदमा संख्या 149/2025, धारा 137(2)/87 बीएनएस के तहत वांछित अभियुक्त समसाद अंसारी (पुत्र आलमगीर, निवासी अकबरपुर खास, थाना नेबुआ नौरंगिया) और अभियुक्त आरिफ अंसारी (पुत्र लड्डू, निवासी डोमनपट्टी, थाना खड्डा) को गिरफ्तार किया।
आरिफ अंसारी के कब्जे से एक अवैध तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद किया गया।बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना नेबुआ नौरंगिया में मुकदमा संख्या 150/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया
थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। जनपद में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।