Accident: विवाहिता की ट्रेन के चपेट में आने से से हुई मौत
Accident: जनपद के थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकोला रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग पर एक विवाहिता का ट्रेन से काटने से मृत्यु हो गई,
सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को रामकोला नगर के मथुरा नगर निवासी प्रमोद रौनियर की 32 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी रेलवे स्टेशन के तरफ टहलने गई थी,
जब काफी देर बाद घर वापस नहीं आई तो परिजन खोजने निकले तो देखे कि रामकोला रेलवे स्टेशन के पूर्वी ढाले सिंगहा रोड रेलवे क्रासिंग पर लोगो की भीड़ लगी है
जब करीब गए तो देखे कि ट्रेन से कटने से सुनीता की मौत हो गई है,जिसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई,
रेलवे पुलिस ने देर रात घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि मृतिका सुनीता का दिमागी हालत ठीक नहीं था उसका इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा था।