कोहरा आते ही शुरू हुई चोरी की घटनाएं,चौकी के थोङी ही दूरी पर आभूषण की दुकान में चोरी
जनपद कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के छितौनी कस्वे में मंगलवार की रात एक आभूषण की दुकान का सिलिंग
तोड़ आभूषण सहित कुछ नकदी पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया है।
- Advertisement -
- Advertisement -
सूचना मिलने पर पुलिस जांच-पड़ताल सहित कार्रवाई में जुटी हुई है।
छितौनी कस्वे में चौकी के थोङी ही दूरी के में आशीष वर्मा की ज्वैलरी की दुकान है।
तहरीर में बताया है कि धर्मशाला के बगल में उनकी देव ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी की दुकान है।
तहरीर में बताया है कि बुधवार की सुबह 10 बजे दुकान खोला तो सामान तीतर- बितर देखा।
अज्ञात चोरों ने दुकान का कटरैन तोड़ चांदी का सिक्का, बर्तन, बिछिया, सोने की कील सहित फूटकर के तौर पर
कुछ नकदी की चोरी की गई है। इस संबंध में एसएचओ रामसहाय चौहान ने बताया की
पुलिस चोरी की घटना को छानबीन में जुटी हुई है। अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Riport : Karanveer Jaiswal
