कुशीनगर : love affair के चक्कर में बीस वर्षीय युवती ने घर के कमरे की कुंडी से लटककर दी जान
जनपद कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्रान्तर्गत के एक गांव में एक बीस वर्षीय युवती ने घर के एक कमरे में छत की
कुंडी से लटक कर जान दे दिया। सूचना पर पहुंची खड्डा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए
भेजते हुए परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।
गांव के निवासी एक युवती बुधवार की सुबह घर के कमरे में छत की कुंडी से लटक कर जान दे दी।
घरवालों की इसकी जानकारी तब हुई जब उसकी खोजबीन की और वह नहीं मिली तो कमरे में देखा तो
वह छत की कुंडी से लटकी मिली। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुधवार को पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर गांव के ही एक युवक के विरुद्ध आत्महत्या के लिए
उकसाने का मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है
कि गांव का एक युवक प्रेम-प्रसंग (love affair ) के चक्कर में उसको परेशान करता था, जिससे वह तंग आ गई थी।
क्या कहते हैं प्रभारी निरीक्षक
मामला प्रेम-प्रसंग (love affair ) से जुड़ा हुआ है। मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
