कुशीनगर /खड्डा : अलाव से धुआँ घर मे घुसने को लेकर दो परिवारों के बीच कहासुनी के बाद हुई मारपीट, पांच घायल
जनपद कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के उधो छपरा गांव में दरवाजे पर आग जलाने और
उसका धुआँ घर में घुसने को लेकर 2 परिवारों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गया
जिसमें दोनों पक्षों के पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलने पर पहुंची खड्डा पुलिस ने अत्याधिक घायलों
को स्वास्थ्य केंद्र तुरकहा भिजवाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया
बताते चलें कि आज सुबह 7:00 बजे के आसपास उधव छपरा निवासी निजामुद्दीन अपने घर के सामने आग जलाने
और उसका धुआं घर में घुसने की वजह से अपने पड़ोसी मुस्तफा और उसके घर वालों को मना कर रहा था
जिससे नाराज मुस्तफा के घरवाले मारपीट पर उतर आए निजामुद्दीन ने बताया कि मेरे मना करने पर मुस्तफा और
उसकी पत्नी अपनी तीन बेटियों के साथ गोलबंद होकर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से हमारे ऊपर हमला कर दिया
हमारे घर में घुसकर हमारे बहू और बेटे को भी मारा मुस्तफा की
पत्नी ने हमारे ऊपर कुल्हाड़ी से हमला किया इससे मेरा सर फट गया
इस मारपीट में निजामुद्दीन 55 वर्ष सगीर 32 वर्ष हसीना 30 वर्ष घायल हुए
निजामुद्दीन के सर में गंभीर चोट होने के कारण चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए
रेफर कर दिया मुस्तफा व उसकी पत्नी को भी काफी चोटें आई हैं जिनका उपचार स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है
