2 लाख करोड़ वाली टाटा ग्रुप कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज की भविष्यवाणी, तेजी से बढ़ेगा भाव
Tata: टाटा ग्रुप की एक बड़ी कंपनी के शेयरों पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने बड़ा टारगेट प्राइस दिया है।
दरअसल, 2 लाख करोड़ (1.90 करोड़) के मार्केट कैप वाली कंपनी, टाटा स्टील (Tata Steel Share) के शेयरों पर मैक्वरी ने आउट परफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है
और टारगेट प्राइस (Tata Steel Share Target Price) को बढ़ा दिया है। खास बात है कि आज बाजार में गिरावट के बाद आई रिकवरी के दौरान मेटल सेक्टर भी चढ़ा है।
टाटा स्टील, मेटल सेक्टर की एक अहम कंपनी है। टाटा स्टील के शेयर 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 152.64 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन्स से इस स्टॉक में लगातार बिकवाली हावी है।
रिकॉर्ड स्तर से गिरावट के बाद खरीदी का मौका?
पिछले साल जून में टाटा स्टील के शेयरों ने 184 रुपये का 52 वीक हाई लगाया था और अब 1536 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे हैं।
इस साल जनवरी से शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मैक्वयरी ने अब टाटा स्टील के शेयरों पर 180 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
इस शेयर का मौजूदा भाव 153 रुपये के आसपास है। ऐसे में मौजूदा लेवल से यह स्टॉक 20 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है।
पिछले साल से जारी है गिरावट और तेजी
वहीं, अप्रैल से टाटा स्टील के शेयरों में लगातार खरीदी से इसने 165.55 रुपये का स्तर छू लिया था।
लेकिन, मीडिल ईस्ट में तनाव की खबरों के चलते मार्केट की गिरावट के साथ यह शेयर 150 रुपये से नीचे पहुंच गया।
एक महीने में टाटा स्टील के शेयरों ने 6 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है जबकि 6 महीने में स्टॉक ने सात प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न डिलीवर किया है।
पिछले 5 वर्षों में टाटा स्टील के शेयरों ने 371% की तेजी दिखाई है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)