Ration card : सभी राशन कार्ड धारक समस्त यूनिटों का ई केवाईसी 25 दिसंबर तक करा लें:जिला पूर्ति अधिकारी
Ration card: कुशीनगर जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से किया जा रहा है।
जनपद कुशीनगर में कुल 2756364 यूनिट प्रचलित है, जिसके सापेक्ष अभी तक मात्र 1904662 यूनिट की ई-केवाईसी हुई है, जबकि 851702 यूनिट ई-केवाईसी हेतु शेष है।
- Advertisement -
- Advertisement -
उन्होंने जनपद के सभी कार्डधारकों को अवगत कराया है कि जिनके द्वारा अभी तक अपने राशनकार्ड के समस्त यूनिटों का ई-केवाईसी नहीं कराया गया है,
वह दिनांक 25.12.2024 तक अनिवार्य रूप से करा लें। यदि कोई समस्या आती है तो स्थानीय आपूर्ति कार्यालय के पूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क कर समस्या का निदान करायें।
