PM Surya: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से सोलर रूफटॉप लगाकर बचाएं बिजली बिल
PM Surya: जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ता सोलर रूफटॉप लगाकर बिजली बिल में भारी बचत कर सकते हैं।
2 किलोवाट सोलर रूफटॉप से प्रतिमाह ₹2000, 3 किलोवाट से ₹3000 और 5 किलोवाट से ₹5000 की बचत संभव है।
1 किलोवाट पर ₹45,000 (केंद्र: ₹30,000, राज्य: ₹15,000), 2 किलोवाट पर ₹90,000 और 3-10 किलोवाट तक ₹1,08,000 तक अनुदान मिलेगा। 2 किलोवाट सोलर प्लांट की लागत ₹40,000-80,000 है, जो 20-25 माह में बिजली बचत से वसूल हो जाएगी।
25 वर्षों में 2 किलोवाट से ₹6 लाख, 3 किलोवाट से ₹9 लाख और 5 किलोवाट से ₹15 लाख तक की बचत होगी। 5 वर्ष तक मुफ्त मरम्मत, टोल-फ्री सर्विस, सोलर मॉड्यूल पर 25 वर्ष और अन्य उपकरणों पर 5 वर्ष की वारंटी मिलेगी।
यूपी नेडा के इंपैनल्ड वेंडर से स्थापना पर ही अनुदान मिलेगा, अन्यथा नहीं। मासिक किस्तों पर भी सोलर रूफटॉप लगवाने की सुविधा है। लाभार्थी http://pmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेंडर की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। सोलर अपनाएं, बिजली बिल से राहत पाएं!
