किसानों के खाते में इस हफ्ते आएंगे पैसे? जानें 20वीं किस्त की ताज़ा अपडेट

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

किसानों के खाते में इस हफ्ते आएंगे पैसे? जानें 20वीं किस्त की ताज़ा अपडेट

PM Kisan Yojana :प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को हर चार महीने में ₹2,000 की आर्थिक सहायता सरकार के द्वारा दी जाती है.

अब 20वीं किस्त का समय करीब आ चुका है और किसान इसका काफी समय से बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -

उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार बहुत जल्द किसानों के खातों में अगली किस्त ट्रांसफर कर सकती है.

हालांकि अभी तक अंतिम तारीख की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

वैसे अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत किसानों को कुल 19 किस्तों के जरिए आर्थिक लाभ मिल चुका है.

स्कीम के पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की राशि तीन बराबर किस्तों में दी जाती है – यानी ₹2,000 की हर चार महीने में एक किस्त किसानों के खाते में आखिरी यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में भेजी गई थी

4 महीने के अंतराल को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है किस्त अब कभी भी खाते में आ सकती है.

इस हफ्ते आएगी किस्त

माना जा रहा है कि खाते में इस हफ्ते या फिर जुलाई की शुरुआत में ही खाते में पैसे आएंगे. लेकिन किसानों को आधिकारिक तारीख के ऐलान का इंतजार भी है.

असल में पिछली समयसीमा को ध्यान में रखते हुए किसानों को अगले कुछ हफ्तों में ₹2,000 की राशि मिलने की पूरी संभावना है.

क्या करना है जरूरी

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातें जरूर ध्यान में रखें.

किस्त का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी (eKYC) सबसे जरूरी है. सरकार ये साफ कर चुकी है कि बिना eKYC पूरा किए किसी भी किसान को किस्त का पैसा नहीं दिया जाएगा.

तो अगर अभी भी आपने अपनी eKYC नहीं कराई है, तो अगली किस्त अटक सकती है.ऐसे में तुरंत नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से eKYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

कैसे चेक करें अपना नाम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वालों का नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में है या नहीं ये पहले ही चेक कर लें.

अक्सर अधूरे दस्तावेज या तकनीकी गलती से किसानों का नाम लिस्ट से हट जाता है और किस्त लाभ नहीं मिल पाता है.

ऐसे में लिस्ट में नाम चेक करने के लिए pmkisan.gov.in पर जाएं और ‘Beneficiary Status’ सेक्शन में जाकर आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर से जानकारी जांचें.

अगर आप पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो एक जरूरी बात ध्यान रखें कि आपके बैंक अकाउंट की जानकारी पूरी तरह अपडेट होनी चाहिए.

कई बार रकम भेजने के बावजूद पैसे किसानों के खाते तक नहीं पहुंचते जिसका कारण IFSC कोड में गलती, बंद खाता या आधार से लिंक ना होना होता है.

ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द अपनी बैंक डिटेल्स चेक और अपडेट करें ताकि आपकी किस्त समय पर आपके खाते में आ सके.

 

 

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान

IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार...

Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों की दर्दनाक मौत,गांव में मातम

Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों...

Election: खड्डा बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, अमियमय मालवीय बने अध्यक्ष

Election: खड्डा बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, अमियमय मालवीय बने...