PM Kisan Nidhi :प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त पर आया नया अपडेट,बिहार में इस जिले के 10 हजार किसानों की हुई टेंशन!
PM Kisan Nidhi: ( कम्प्यूटर जगत ) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 19वीं किस्त की राशि जारी होने वाली है। विडंबना यह कि जिले के 9903 किसानों ने अबतक ई-केवाईसी नहीं कराया गया है।
ई-केवाईसी का पेच लगने के कारण इन किसानों को मिलनेवाली राशि अधर में लटक सकती है। किसानों को 31 जनवरी तक ई-केवाईसी कराने का मौका दिया गया है।
जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले के दो लाख 37 हजार 476 किसानों में से अब तक दो लाख 27 हजार 573 किसानों के द्वारा भारत सरकार के पोर्टल पर ई-केवाईसी कराया गया है।
इसमें 9 हजार 903 किसानों ने भारत सरकार के पोर्टल पर ई-केवाईसी नहीं कराया है। किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि बंद नहीं हो, इसके लिए कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को निर्देश दिया गया है कि 31 जनवरी तक कामन सर्विस सेंटर पर ई-केवाईसी करवा लेने का आग्रह संबंधित किसानों को करें।
डीएओ ने कहा कि अगर इन किसानों द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराई जाती है तो अगली किस्त की राशि रोक दी जाएगी। बताया कि किसान साइबर कैफे या वसुधा केंद्र से ई-केवाईसी करा सकते है।
डीएओ ने बताया कि किसानों की सहायता के लिए सभी कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक व किसान सलाहकारों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है।
आवेदन व आधार कार्ड में एक समान नाम नहीं होने से परेशानी
जिले के किसानों के आवेदन व आधार कार्ड में एक समान नाम नहीं होने के कारण उनका भुगतान लंबित है। ऐसे किसान पीएम किसान पोर्टल से अपने आधार कार्ड के नाम को सुधार करा सकते है।
सुधार के उपरांत उनके किस्त का भुगतान उनके खाते में स्वत: होने लगेगा।
बताया कि ऐसे किसानों की सूची सभी प्रखंड एवं कृषि समन्वयकों को उपलब्ध कराते हुए निदेशित किया गया है कि अविलंब वैसे किसानों से मिलकर उनके आधार को पोर्टल पर अपडेट करावें।
तीन किस्तों में मिलता है छह हजार
योजना के तहत निबंधित प्रत्येक किसान को साल में तीन किस्तों में छह हजार रुपया का भुगतान किया जाता है। उद्देश्य यह कि पूंजी के अभाव में खेती-बाड़ी का काम प्रभावित न हो।
राहत यह भी कि नये आवेदन कर चुके किसानों का सत्यापन हर हाल में 31 जनवरी कर लेने का आदेश कर्मियों को दिया गया है।
इन प्रखंडों में किसानों का ई-केवाईसी लंबित
प्रखंड लंबित ई-केवाईसी
- बिथान 1005
- शिवाजीनगर 973
- सिंघिया 923
- खानपुर 836
- मोरवा 699
- हसनपुर 641
- सरायरंजन 599
- विभूतिपुर 592
- उजियारपुर 506
- मोहिउद्दीनगर 499
- रोसड़ा 414
- कल्याणपुर 396
- समस्तीपुर 371
- विद्यापतिनगर 311
- वारिसनगर 293
- पूसा 248
- मोहनपुर 207
- पटोरी 192
- दलसिंहसराय 111
- ताजपुर 87
