फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रों पर 80% तक अनुदान, आवेदन 27 जून से
Agricultural machinery: उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने किसान बन्धुओं को अवगत कराया है कि प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू (सी.आर.एम.) एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों के आवेदन वर्ष 2025-26 हेतु बुकिंग दिनांक 27.06.2025 को दोपहर 12:00 बजे से प्रारम्भ है जो दिनांक 12.07.2025 तक की जायेगी।
बुकिंग हेतु विभागीय दर्शन पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर किसान कार्नर के अन्तर्गत “यंत्र बुकिंग प्रारम्भ”लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
फसल अवशेष प्रबन्धन वाले कृषि यंत्रों के आवेदन हेतु बुकिंग प्रक्रिया
समस्त प्रकार के फसल अवशेष प्रबन्धन वाले कृषि यन्त्रों पर अधिकतम 50 प्रतिशत एवं कस्टम हायरिंग सेंटर पर अधिकतम 80 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कृषि यन्त्रों पर अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।
लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थी का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा |
योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों हेतु पंजीकृत कृषक एवं कस्टम हायरिंग सेंटर हेतु ग्रामीण उद्दमी आवेदन कर सकते है |
आवेदन के समय ही कृषक को यंत्रवार निर्धारित जमानत धनराशि ऑनलाइन जमा करनी होगी।
लक्ष्य अवशेष न रहने पर एवं ई-लॉटरी में चयनित न होने वाले सम्बन्धित कृषकों को जमानत धनराशि वापस कर दी जायेगी|
₹10001 (दस हजार एक) से ₹100000 (एक लाख) तक अनुदान के कृषि यंत्रों हेतु जमानत धनराशि ₹2500 होगी। ₹100000 (एक लाख) से अधिक अनुदान के कृषि यंत्रों हेतु जमानत धनराशि ₹5000 होगी।