Control room: गेहूँ खरीद में कृषकों के किसी भी प्रकार की शिकायत के निस्तारण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

Control room: गेहूँ खरीद में कृषकों के किसी भी प्रकार की शिकायत के निस्तारण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

कृषक अपनी गेहूँ खरीद सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 0535-2975003 पर करें सम्पर्क

कृषक राजकीय क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय कर 48 घंटे में भुगतान करें प्राप्त

control room: जिला खाद्य विपणन अधिकारी सोनी गुप्ता ने बताया है कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहूँ समर्थन मूल्य रुपये 2275.00 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है,

जो गत वर्ष रबी विपणन वर्ष 2023-24 से रुपये 150 प्रति कुन्तल अधिक है। उन्होंने कहा है कि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जनपद रायबरेली में कृषक बंधुओं के सुविधा के दृष्टिगत कुल 123 गेहूँ क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये हैं,

- Advertisement -
- Advertisement -

जो कि गत वर्ष की तुलना में 12 क्रय केन्द्र अधिक हैं ,जिसमें खाद्य विभाग के 32, पीसीएफ के 56, पीसीयू के 20, भारतीय खाद्य निगम के 08, नैफेड के 05 एवं मण्डी परिषद के 02 क्रय केन्द्र सम्मिलित हैं।

जिले में तहसीलों पर स्थापित क्रय केन्द्र- तहसील सदर में 33, महराजगंज 20, लालगंज 12, ऊँचाहार 16, डलमऊ 14 एवं सलोन में 28 कुल 123 गेहूँ क्रय केन्द्र संचालित हैं।

जनपद में 19 अप्रैल 2024 तक निर्धारित लक्ष्य 109300.00 मी०टन के सापेक्ष 336 कृषकों से 1457.25 मी० टन की खरीद की जा चुकी है,

जिसमें से 206 कृषकों को भुगतान प्राप्त हो चुका है। गेहूं के अवैध संचरण एवं भण्डारण पर प्रवर्तन कार्य कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा तहसीलवार उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया,

जिसमें सम्बन्धित तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, वाणिज्य कर अधिकारी एवं बाट-माप निरीक्षक सदस्य नामित किये गये हैं।

इस कमेटी के आवश्यकतानुसार सहयोग हेतु समस्त मंडी सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति को निर्देशित किया गया है कि जनपद में फ्लोर मिल व थोक व्यापारियों के यहां छापेमारी कर गेहूं भण्डारण की जांच करने एवं सम्बन्धित अभिलेख/प्रपत्रों में पायी गयी अनियमितता पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा व्यापारियों, समस्त मंडी सचिव, गेहूं क्रय योजना के जिला स्तरीय अधिकारियों, क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों की संयुक्त बैठक में निर्देश दिये गये कि अधिक से अधिक कृषकों से वार्ता करते हुए उनका पंजीकरण करायें तथा उन्हें अपनी उपज राजकीय केन्द्रों पर विक्रय करने हेतु प्रेरित करें। गेहूं क्रय केन्द्र अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे।

जनपद में गेहूं खरीद में कृषकों के किसी भी प्रकार की शिकायत के निस्तारण हेतु कंट्रोल रूम का गठन किया गया है।

कृषक अपनी गेहूं खरीद सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या हेतु प्रातः 09ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक एवं अवकाश के दिनों में 10ः00 बजे से 01ः00 बजे तक दूरभाष संख्या 0535-2975003 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहूँ खरीद में 100.00 कुंटल तक की गेहूँ की मात्रा के सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।

आगामी खरीद सत्र में बटाईदारों के माध्यम से भी गेहूँ खरीद की जा रही है।

कृषक बंधुओं को छनाई-उतराई हेतु लेबर चार्ज रुपये 20.00 प्रति कुन्तल अतिरिक्त उनके आधार लिंक बैंक खाते में प्रेषित किया जायेगा।

रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय हेतु इच्छुक कृषक का बैंक खाता आधार सीडेड (अर्थात बैंक खाता आधार से जुड़ा हो) एवं बैंक द्वारा एनपीसीआई पोर्टल पर मैप एवं सक्रिय होना आवश्यक है।

गेहूँ के मूल्य का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे कृषक बंधुओं के आधार लिंक्ड बैंक खाते में किया जायेगा।

कृषक बंधुओं से अनुरोध है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत (एमएसपी) पर गेहूँ खरीद योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण करायें और राजकीय क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय कर 48 घंटे के भीतर अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते में भुगतान प्राप्त करें।

 

 

 

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

कटरीना कैफ का शाहरुख खान पर निशाना, मीडिया के सामने दिया करारा जवाब

कटरीना कैफ का शाहरुख खान पर निशाना, मीडिया के...

प्रशासन की निगरानी में हो रहा यूरिया खाद का वितरण

प्रशासन की निगरानी में हो रहा यूरिया खाद का...

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर में न्यायालय के निर्देश पर आठों भवन स्वतः हटाए गए

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर में न्यायालय के निर्देश पर आठों...

स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण का जोरदार आगाज, रेलवे स्टेशनों पर व्यापक सफाई

स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण का जोरदार आगाज, रेलवे...