Surya Tilak: अयोध्या में रामनवमी पर प्रभु श्रीराम के प्राकट्योत्सव का भव्य उत्सव, सूर्य तिलक के साथ महाआरती संपन्न
Surya Tilak: नौमी तिथि मधु मास पुनीता” के पावन पर्व पर रविवार को अखिल ब्रह्मांड नायक प्रभु श्रीराम के प्राकट्य का महापर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया।
अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, जहां परम पिता के अवतरण के साक्षी बनने और उनकी झलक पाने के लिए भक्त आतुर दिखे।
राम मंदिर से लेकर वैष्णव परंपरा के सभी मंदिरों में प्राकट्योत्सव का उल्लास छाया रहा।राम मंदिर में इस अलौकिक क्षण को और भी दिव्य बनाने के लिए महाआरती का आयोजन किया गया,
जिसमें सूर्य किरणों के माध्यम से भगवान का अभिषेक किया गया। इस “सूर्य तिलक” की तैयारियों के लिए इसरो और सीबीआरआई के वैज्ञानिकों की टीम ने अयोध्या में डेरा डाल रखा था।
वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों से यह अनूठा दृश्य संभव हो सका, जिसका सजीव प्रसारण दूरदर्शन और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया गया।
इसके जरिए पूरी दुनिया ने इस भव्य क्षण को देखा और भक्ति में डूब गई।
उधर, गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षपीठ की परंपरा को निभाते हुए कन्या पूजन किया।
उन्होंने प्रभु श्रीराम के प्राकट्योत्सव की महत्ता को रेखांकित करते हुए भक्तों को शुभकामनाएं दीं।
अयोध्या में राम मंदिर के इस ऐतिहासिक उत्सव ने विज्ञान और आस्था के संगम को एक नया आयाम दिया, जिसे देखकर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया।