short circuit: शॉर्ट सर्किट का कहर, छप्पर में लगी आग से जिंदा जली दो मासूम सगी बहनें
short circuit: उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से एक छप्पर में आग लग गई।
इससे दो मासूम सगी बहनें जिंदा जल गईं। वहीं एक
अन्य बच्चा बुरी तरह झुलस गया। इस घटना से परिवार के मातम छा गया है।
ये घटना बजई जगनेर के करहकी गांव का है। यहां वीरेंद्र अपने परिवार के साथ रहता है।
उसने अपने घर की छत पर छप्पर डाल रखा था। बुधवार की दोपरह उसकी सात साल की बेटी
रचना और पांच साल का बेटा हर्ष छप्पर के नीचे ही खेल रहे थे वहीं अन्य तीन बच्चे 4 साल की
कनक, तीन साल का वीनेश और छह महीने का मासूम आलोक सो रहे थे।
मां गीता देवी घर के अन्य कामकाज में व्यस्त थी। करीब पौने 12बजे बिजली की लाइन में
शॉर्ट सर्किट (short circuit) हो गया जिससे छप्पर में आग लग गई और देखते ही देखते
पांचों बच्चों को आग की लपटों ने घेर लिया। किसी तरह बाहर निकले भागे,
लेकिन कनक, वीनेस और आलोक अंदर ही रह गए।
आग देख आस-पास के लोग इकट्ठा हो गये और सभी लोग उन्हें बचाने छत पर पहुंच गए।
जलती झोपड़ी से छह माह के आलोक को तो किसी तरह लोगों ने बाहर निकाल लिया,
लेकिन कनक और वीनेश को नहीं बचा सके जिनकी जलकर मौत हो गई।
बाद में ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी बसई जगनेर सुनील कुमार तोमर मौके पर पहुंचे
और दोनों मासूम बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।