Husband and wife: 250 गज का मकान को बेचने से मना करने पर पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
Husband and wife: यूपी के आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के शंभू नगर में रविवार सुबह 250 गज के मकान को बेचने से मना करने पर पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। रिश्तेदारों ने इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
हालत गंभीर होने पर एसएन मेडिकल कालेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है।
घटना के दौरान पड़ोसी देखते रहे, परंतु किसी ने भी महिला को बचाने का प्रयास नहीं किया। पुलिस के पहुंचने से पहले महिला का पति, बेटा-बहू मौके से फरार हो गए।
शंभू नगर निवासी 50 वर्षीय रामा देवी के नाम 250 गज का मकान है। घर में बड़ा बेटा कौशल, बहू मंजू, छोटा बेटा मनोज उर्फ वासु, उसकी पत्नी रिंकी और पति दधीचि रहते थे।
तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। रामा देवी की बड़ी बहू ने बताया कि ससुर दधीचि, बेटा मनोज उर्फ वासु और उसकी पत्नी रिंकी काफी समय से मकान बेचने का दबाव बना रहे थे।
रामा देवी मकान नहीं बेचना चाहती थीं। परिवार में विवाद के कारण वह पति कौशल व सास रामा देवी को लेकर मथुरा में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे।
शनिवार को तीनों घर आए थे। ससुर से बात करने के दौरान सास बड़े बेटे के किराए पर रहने की बोलकर छोटे को भी घर में न रहने की कहने लगी। ससुर ने इसका विरोघ किया।
ससुर नशे में सास के साथ कुछ गलत न कर दे, इसलिए रात में उन्हें एक पड़ोसी के घर में सुलाकर वह अपने कमरे में आ गईं। रविवार सुबह दस बजे सास घर आ गईं।
ससुर दधीचि, मनोज और रिंकी की रामा देवी से मकान बेचने को लेकर बहस हो रही थी। ससुर लोहे की राड लेकर भागता हुआ सास के पास गया और ताबड़तोड़ वार करने लगा।
पीट-पीट कर गंभीर घायल कर दिया। एसएन मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। बेटी राखी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व पिता ने गांव के खेत बेच दिए थे।