दुनिया भर से पहुंची 34 खूबसूरत बालाएं,Taj Mahal का किया मिस सुपर मॉडल वर्ल्ड वाइड की सुंदरियों ने दीदार
Tajmahal :एक ओर ताजमहल का संगमरमरी हुस्न तो दूसरी ओर दुनिया के 34 विभिन्न देशाें की सुंदरियां।
ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक एक बार को तो भ्रमित ही हो गए। समझ ही नहीं आया कि
शाहजहां के ख्वाब की तामीर ताजमहल को देखें या दुनिया भर से पहुंची खूबसूरत बालाओं को।
दरअसल बुधवार को ताजमहल के दीदार के साथ फोटोशूट के लिए दुनिया के 34 देशाें की सुुंदरियां पहुंची।
सभी सुंदरियां मिस सुपर मॉडल वर्ल्ड वाइड 2022 कॉन्टेस्ट की प्रतिभागी थीं।उनके साथ में भारतीय सुुंदरी सोनिया मंसूर भी शामिल थीं।
इन देशाें की सुंदरियों ने किया ताज का दीदार
बेलारस, भूटान, इस्टोनिया, रूस, फिनलैंड, फ्रांस, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, मयांमार, नीदरलैंड, फिलीपिंस, श्रीलंका,
थाइलैंड, बांग्लादेश आदि देशाें की प्रतिभागी सुंदरियों ने ताजमहल पर फोटोशूट कराया।
प्रतिभागी आगरा दिल्ली में हुए राउंड के बाद पहुंचीं। कॉन्टेस्ट का फिनाले जयपुर में होना है।
फिनाले से पहले प्रतिभागियों ने ताजमहल में फोटोशूट कराया है।