Whatsapp में कॉलिंग का नया तरीका, कॉल लिंक फीचर चाहिए तो तुरंत अपडेट करें ऐप
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp पर कॉल लिंक्स फीचर देने की घोषणा मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने पिछले महीने
की थी और इस फीचर का वाइड रोलआउट शुरू हो गया है। नई रिपोर्ट में सामने आया है
कि यह फीचर अब ढेरों यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है और इसकी मदद से वीडियो कॉल का लिंक तैयार
किया जा सकेगा। इस लिंक पर क्लिक करने भर से वीडियो कॉल्स का हिस्सा बना जा सकेगा।
Android Police की नई रिपोर्ट में सामने आया है कि व्हाट्सऐप का नया कॉल लिंक फीचर बड़े स्तर पर ज्यादा यूजर्स को दिया जा रहा है। यूजर्स को कॉल लिंक जेनरेट करने का विकल्प कॉल्स टैब में सबसे ऊपर दिखाया जाएगा। यह फीचर व्हाट्सऐप के लेटेस्ट स्टेबल वर्जन में सभी यूजर्स को दिया जा रहा है।
ऐसे तैयार कर सकेंगे वीडियो कॉल का लिंक
यूजर्स को कॉल्स टैब में जाने के बाद सबसे ऊपर ‘क्रिएट कॉल लिंक’ विकल्प पर टैप करना होगा।
इसके बाद तैयार होने वाला लिंक अगले 90 दिनों के लिए वैलिड होगा।
लिंक पर टैप करने के बाद यूजर्स को वीडियो या वॉइस कॉल टाइप्स का विकल्प मिलेगा।
इसके अलावा मेन्यू में कई शेयरिंग विकल्प भी मिलेंगे। यह लिंक डायरेक्ट
Whatsapp चैट में या फिर दूसरी ऐप्स के जरिए शेयर करने का विकल्प मिलेगा।
डेस्कटॉप वर्जन पर काम नहीं करेगा विकल्प
नया फीचर मोबाइल पर Whatsapp का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को मिल रहा है,
हालांकि डेस्कटॉप वर्जन पर इसका विकल्प नहीं मिल रहा है।
बड़ी स्क्रीन पर किसी व्हाट्सऐप कॉल लिंक पर क्लिक करने की स्थिति में यूजर को एक पेज पर
रीडायरेक्ट कर दिया जाता है, जो फोन के जरिए कॉल का हिस्सा
बनने को कहता है। यहां QR कोड स्कैन कर कॉल का हिस्सा बना जा सकेगा।
Whatsapp कॉल से जुड़ सकेंगे 32 पार्टिसिपेंट्स
कंपनी ने नए वीडियो कॉलिंग विकल्प के अलावा ग्रुप कॉल्स की लिमिट में बदलाव की टेस्टिंग भी शुरू की है।
जल्द व्हाट्सऐप ग्रुप कॉल्स में 32 मेंबर्स को एकसाथ जुड़ने का मौका मिलेगा और अपडेट के जरिए
यह बदलाव सभी के लिए लागू होगा। बता दें, ग्रुप वॉइस कॉलिंग में पहले ही 32 पार्टिसिपेंट्स को एकसाथ जुड़ने का
विकल्प मिलता है। हालांकि, वीडियो कॉल्स के दौरान यह लिमिट अभी केवल आठ मेंबर्स की है।
