Jobs:उत्तर प्रदेश में आइटीआइ पास युवाओं को मिलेगी 16 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Jobs: आइटीआइ पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अलीगंज के
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 21 अक्टूबर को रोजगार मेला लगाकर
करीब 500 से अधिक रिक्त पदों पर कंपनियां युवाओं की भर्ती करेंगी। 18 से 40 वर्ष तक के युवा मेले में हिस्सा ले
सकते हैं। चयनित को 9,530 से 16,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि हाईस्कूल-इंटर व आइटीआइ
पास को नौकरी(Jobs) व प्रशिक्षण के लिए रोजगार मेला लगाया जा रहा है।
21 अक्टूबर को नौकरी (Jobs) के लिए होंगे साक्षात्कारः 21 काे सुबह 10 बजे से साक्षात्कार शुरू हो जाएगा।
इससे पहले आनलाइन आवेदन कर चुकीं आइटीआइ पास छात्राओं का अप्रेंटिस के लिए
घर बैठे आनलाइन साक्षात्कार सोमवार से शुरू होगा। 21 तक साक्षात्कार चलेगा।
निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन हरिकेश चौरसिया के निर्देशन में वृहद मेले का आयोजन किया जाएगा।
निदेशक की ओर से अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी देने के ऐसे वृहद मेले पहले भी लगाए गए।
निदेशक ने बताया कि सेवायोजन विभाग की ओर से वर्ष 2017-18 633 मेले प्रदेश में लगाए गए और 63,152 को नाैकरी मिली।
वर्ष 2018-19 में 685 मेले लगाए गए और 1,03,202 को नाैकरी मिली। 2019-20 में 733 रोजगार मेले लगे
और 1,43,304 युवाओं को नाैकरी मिली। वर्ष 2020-21 में 869 रोजगार मेले लगे
और 1,47,499 को नौकरी मिली। 2021-मार्च 2022 तक 822 मेले लगे और 1,17,430 युवाओं को नौकरी दी गई।
पांच साल में 3,742 मेले में कुल 5,74,587 को नाैकरी दी गई।
आइटीआइ में हर महीने राेजगार मेला लगाया जा रहा है। सामान्य के साथ ही
तकनीकी योग्यता रखने वालों को नाैकरी दी जाती है। प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही मेले लगाए जा रहे हैं।
