seminary school:मदरसा खड्डा में धुम-धाम से मनाया गया 2 अक्टूबर गांधी जयंती
Riport :S.S.Singh
कुशीनगर ब्यूरो :खड्डा कुशीनगर आज दिन रविवार को मदरसा अशरफिया अल्हे सुन्नात अनवारूल उलूम में
2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मदरसा के मौलवियों छात्र-छात्राओं ने
महात्मा गांधी जी को याद करते हुए गांधी जी के फोटो पर फूल माला अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाई गई
साथ ही साथ भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया गया मदरसा (seminary school) के प्रधानाचार्य
मौलाना ओवैस ने कहा कि संपूर्ण विश्व को सत्य अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले
महात्मा गांधी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी को हम कभी नहीं भूल पाएंगे आज जो
हम आजादी की सांस ले रहे हैं इन महान पुरुषों की बदौलत जिन्होंने सत्य अहिंसा को अपनाते हुए
आजादी की जंग में कूद पड़े और भारत देश को आजाद कराया छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया
कि गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलेंगे इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ओवैस
फिरोज शाह शाद अली सिराजुद्दीन मैनुद्दीन ग्यासुद्दीन मकसूद आलम सहमत हुसैन लेकिन बड़े दुख की बात है
कि 22 अध्यापकों में केवल 8 अध्यापक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती में शामिल रहे।
