Review meeting: वृक्षारोपण, पर्यावरण व गंगा संरक्षण कार्यों की सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
Review meeting: मुख्य विकास अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला आर्द्रभूमि समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वृक्षारोपण महाअभियान–2025 के अंतर्गत जनपद में दिनांक 09 जुलाई 2025 को एक ही दिन में रोपित कुल 39,72,500 पौधों (वन विभाग द्वारा 10,49,600 एवं अन्य 23 विभागों द्वारा 29,22,900) की देख-रेख, सुरक्षा, जीवितता एवं जियो-टैगिंग की स्थिति की समीक्षा की गई।
समीक्षा में पाया गया कि गृह एवं राजस्व विभाग द्वारा जियो-टैगिंग का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को तीन दिवस के भीतर शत-प्रतिशत जियो-टैगिंग कार्य पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त बैठक में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला आर्द्रभूमि समिति से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई।
इनमें गंगा ग्राम सेवा समिति का गठन, वेटलैंड चिन्हांकन, नालों की टैपिंग, ग्रीन चौपाल का संचालन, जैव विविधता समिति का गठन तथा जैव विविधता रजिस्टर तैयार करने से संबंधित कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीएफओ वरुण कुमार, उप जिलाधिकारी मु0 जफर, डीसी मनरेगा राकेश,श्रम प्रवर्तन अधिकारी,अधि0 अभि0 सिंचाई, सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गण सहित समस्त ईओ आदि उपस्थित रहे।
