Initiative: नव वर्ष पर युवाओं के लिए शिक्षा जागरूकता की नई पहल
Initiative: कुशीनगर जनपद के ग्राम सभा कुढ़वा दिलीप नगर टोला में नव वर्ष 2026 की शुरुआत के अवसर पर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और युवाओं को शिक्षा की ओर प्रेरित करने हेतु एक नई पहल की गई।
इस कार्यक्रम में समाज के युवाओं रणधीर कुमार गोंड, विशाल गोंड, अजय गोंड, सुनील परवाना, हरेंद्र गुप्ता, मयंक, सुनुवर, रौनक सहित सम्मानित समाजजन उपस्थित रहे।
युवा समाजसेवी रणधीर गोंड ने बच्चों के बीच पठन-पाठन की सामग्री वितरित करते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार, चाहे वह किसी भी जाति या वर्ग का हो, अपने युवाओं को शिक्षित और जागरूक बनाए।
उनका कहना था कि हर युवा की भूमिका समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की होनी चाहिए, ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति सचेत और समाज के विकास में योगदान दे सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य युवाओं विशाल बाबू, अजय गोंड, सुनील परवाना, हरेंद्र गुप्ता, मयंक चतुर्वेदी, सानूवर और रौनक ने इस पहल में सक्रिय सहयोग दिया।
साथ ही वहां उपस्थित माता-पिता और अन्य समाजजन भी बच्चों के लिए अपना समय और सहयोग देने के लिए मौजूद रहे।
इस पहल के माध्यम से युवाओं और बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ समाज को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया।
