Program: सांसद-विधायक की मौजूदगी में अन्नपूर्णा भवन का शिलान्यास के साथ कंबल वितरण
Program: जनपद के खड्डा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सभा बभनौली में जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खड्डा विधायक ने लोकप्रिय सांसद विजय कुमार दुबे के साथ सहभागिता करते हुए अन्नपूर्णा भवन का विधिवत शिलान्यास किया तथा जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबलों का वितरण किया।
इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जनसंवाद भी हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं और जनप्रतिनिधियों ने उनके समाधान का आश्वासन दिया।
विधायक एवं सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि अन्नपूर्णा भवन भविष्य में ग्रामीणों के लिए जनसेवा, सामाजिक सहयोग एवं सामुदायिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। इससे क्षेत्र के समग्र विकास को नई दिशा और गति मिलेगी।
कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों ने सभी ग्रामवासियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि जनकल्याण के ऐसे कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
