Problem: जाम से राहत के लिए ई-रिक्शा रूट निर्धारण प्रक्रिया हुई शुरू
Problem: पडरौना और कसया में यातायात जाम की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। 29 अगस्त 2025 को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में ई-रिक्शा रूट निर्धारण की प्रक्रिया शुरू की गई।
इसके तहत क्षेत्राधिकारी यातायात, एआरटीओ, अधिशासी अधिकारी पडरौना, टीआई कुशीनगर और ई-रिक्शा संघ अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से पडरौना के सुभाष चौक पर ई-रिक्शा चालकों को एकत्रित किया। चालकों को रूट निर्धारण के नियमों से अवगत कराया गया और ई-रिक्शा पर कलर कोडिंग की प्रक्रिया शुरू की गई।
एआरटीओ ने बताया कि रूट निर्धारण की कार्रवाई जल्द ही शत-प्रतिशत पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद पडरौना और कसया में ई-रिक्शा केवल निर्धारित रूट नंबर के अनुसार ही संचालित होंगे। इस कदम से शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने और जाम की समस्या से निजात पाने में मदद मिलने की उम्मीद है।