Exposure: सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, चार अभियुक्त गिरफ्तार
Exposure: कुशीनगर जिले के थाना कोतवाली हाटा क्षेत्र में 12 सितंबर 2025 को अब्दुल हमीदनगर स्थित संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला के छात्रावास में एक किशोर की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त धोती व दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार और क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले का अनावरण किया।
जांच में पता चला कि यह मामला आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या थी, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त प्रभुनाथ पाण्डेय ने पूछताछ में बताया कि उसने 11-12 सितंबर की रात को मृतक किशोर के साथ अनैतिक संबंध बनाने की कोशिश की थी।
किशोर के विरोध करने और शिकायत करने की धमकी देने पर प्रभुनाथ ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद, घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसने शव को सीढ़ी के पास ले जाकर धोती से फंदा बनाकर लटका दिया।
इस कार्य में प्रभुनाथ के साथ स्कूल के वर्तमान प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार द्विवेदी और प्रभुनाथ के दो बेटों, शिवनाथ पाण्डेय और रामनाथ पाण्डेय ने भी सहयोग किया।
अभियुक्तों ने परिजनों और पुलिस को गुमराह करने के लिए लगातार इसे आत्महत्या का मामला बताया।
गिरफ्तार अभियुक्त
- प्रभुनाथ पाण्डेय: पूर्व प्रधानाध्यापक, संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला, निवासी अब्दुल हमीदनगर, हाटा।
- अवधेश कुमार द्विवेदी: वर्तमान प्रधानाध्यापक, निवासी अंबेडकरनगर, हाटा।
- शिवनाथ पाण्डेय: प्रभुनाथ का पुत्र, निवासी अब्दुल हमीदनगर, हाटा।
- रामनाथ पाण्डेय: प्रभुनाथ का पुत्र, निवासी अब्दुल हमीदनगर, हाटा।
बरामद सामग्री
- घटना में प्रयुक्त धोती
- दो मोबाइल फोन
पंजीकृत मामला
मामला थाना कोतवाली हाटा में मुकदमा संख्या 513/2025, धारा 103(1)/352/238 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
मुख्य अभियुक्त प्रभुनाथ पाण्डेय के खिलाफ पहले भी थाना कोतवाली हाटा में मुकदमा संख्या 240/2019, धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस टीम
गिरफ्तारी में थाना कोतवाली हाटा, स्वाट, और सर्विलांस की संयुक्त टीम शामिल थी, जिसमें प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान, प्रभारी स्वाट आशुतोष सिंह, प्रभारी सर्विलांस शरद भारती, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस की अपील
पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जनता से अपील की है कि वे अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
