Help: कैंसर पीड़ित मूसहर परिवार से विधायक ने किया मुलाकात,दी आर्थिक सहायता
Help: कुशीनगर खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली में शिव मुसहर के कैंसर से पीड़ित होने की सूचना मिलते ही विधायक खड्डा विवेकानन्द पाण्डेय ने आर्थिक रूप से मदद करते हुए हर संभव मदद का आश्वाशन दिया।
उन्होंने कहा कि जब बीमारी हुई तो उसका इलाज करने की व्यवस्था हम करेंगे या आने जाने का किराया हम दे रहे हैं आप बनारस या गोरखपुर कैंसर हॉस्पिटल जाएं वहां जितना भी खर्च आएगा एस्टीमेट बनवा लें हम योगी आदित्यनाथ की ओर से भी आपको मदद दिलवाने की कोशिश करेंगे जहां तक मुझे मदद करना है मैं कर रहा हूं।
और आने वाले दिनों में भी करूंगा आप ही नहीं क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को जो असाध्य रोगों से पीड़ित है उसकी मदद करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है
इस दौरान जयप्रकाश सिंह, आनंद सिंह कृष्णप्रताप सिंह, प्रभु गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, विनय वर्मा, सुनील प्रजापति, राजेश गुप्ता, चंदू गुप्त, अंशु चौहान, मंजेश साहनी, बिकाऊ चौहान, तैयब अली, महेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे।
