गोवंश तस्करी करते दो आरोपी पिकअप वाहन समेत गिरफ्तार
Cow smuggling: पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 अगस्त 2025 को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना चौराखास पुलिस ने एक सफेद रंग की महिंद्रा पिकअप वाहन (UP57T8173) से दो गोवंशीय पशुओं (एक गाय और एक बछड़ा) को तस्करी कर बिहार ले जाते हुए दो अभियुक्तों—सुग्रीम यादव, पुत्र गया यादव, निवासी रानीपुर कटेया, थाना कटेया, गोपालगंज, बिहार और नीरज निषाद, पुत्र घनश्याम निषाद, निवासी इमादपुर, थाना बसखारी, अम्बेडकरनगर—को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया
विभिन्न स्थानों से गोवंशीय पशुओं को पकड़कर क्रूरता के साथ पिकअप वाहन में लादकर बिहार में बेचते हैं और इससे होने वाले लाभ को आपस में बांट लेते हैं। बरामदगी में पिकअप वाहन (कीमत लगभग आठ लाख रुपये) और दो जीवित गोवंशीय पशु शामिल हैं। इस मामले में थाना चौराखास पर मुकदमा संख्या 125/2025, धारा 3/5ए/8/5बी गोवध निवारण अधिनियम और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त नीरज निषाद का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें उनके खिलाफ थाना धनघटा, संतकबीर नगर में मुकदमा संख्या 159/2024, धारा 379, 411 भादवि दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजय कुमार पटेल, उपनिरीक्षक आकाशदीप शुक्ला, अनिल प्रजापति, नबीस अहमद, कांस्टेबल दीपचंद चौहान, रामभोज साहनी और दिलीप चौरसिया शामिल थे।
