सड़क हादसे में मंत्री गुलाब देवी सुरक्षित, काफिले की तीन गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त
दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित छिजारसी टोल के पास मंगलवार दोपहर वाहनों के टकराने से हुए सड़क हादसे में शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी बाल-बाल बच गईं। हालांकि उन्हें थोड़ी चोट आई हैं।
हादसा आगे चल रही सेंट्रो के अचानक रुक जाने के कारण हुआ। कार के पीछे चल रही माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री की एस्कार्ट कार और मंत्री की कार पीछे से टकरा गई।
तेज टक्कर के कारण दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने मंत्री को आनन-फानन में रामा अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने फोन पर उनका हालहाल जाना।
देर शाम गुलाब देवी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा है कि उनकी स्थिति स्थिर है। जल्द ही स्वस्थ होकर सबकी सेवा में उपस्थित रहूंगी। उधर, एसपी ज्ञानेंजय सिंह ने बताया कि मंत्री की हालत अब ठीक है। परिजन बेहतर जांच के लिए दिल्ली स्थित एम्स लेकर जा रहे हैं। उन्हें रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक
पुलिस के अनुसार माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी मंगलवार को नई दिल्ली के यूपी सदन से बिजनौर जा रही थीं।
दोपहर करीब तीन बजे छिजारसी चौकी से कुछ दूर फ्लाई ओवर पर आगे चल रही एक तेज गति सेंट्रो अचानक रुक गई।
इससे मंत्री की कार को एस्कार्ट कर रही गाड़ी ने तेज ब्रेक लगाया लेकिन सेंट्रो से टकरा गई। पीछे चल रही मंत्री की कार भी एस्कार्ट कर रही गाड़ी से टकरा गई।
इससे मंत्री गुलाब देवी घायल हो गईं। मंत्री के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना से खलबली मच गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और उनको गाड़ी से निकालकर रामा अस्पताल में भर्ती कराया।
उनके चालक सतवीर के हाथ में भी चोट आई है। पुलिस ने सेंट्रो के चालक समेत तीन गाड़ियों के चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने इसकी पुष्टि की। बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच जारी है।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी ने बताया
माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी ने बताया, दिल्ली से बिजनौर के लिए जाते समय मेरी गाड़ी हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास हादसे का शिकार हो गई।
https://www.facebook.com/share/p/1bEdMJtmBp/
मेरी हालत स्थिर है। मेरी शुभचिंतकों तथा जनपद संभल के देवतुल्य जनता जनार्दन से आग्रह है कि इसमें चिंतित होने की कोई बात नहीं है। मै जल्दी ही स्वास्थ्य होकर आप सब की सेवा में उपस्थित रहूंगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी, माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी जी का आज जनपद हापुड़ में एक सड़क दुर्घटना में घायल होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। प्रभु श्री राम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।
मुख्यमंत्री ने फोन से जाना हाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने फोन से जिलाध्यक्ष नरेश तोमर से हादसे की जानकारी ली और मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर ट्वीट कर मंत्री के स्वस्थ होने की कामना की।
हादसे में राज्यमंत्री की गाड़ी समेत काफिले की तीन कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। राज्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों के भिड़ने की खबर से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने राज्यमंत्री को उपचकार के लिए रामा अस्पताल में भर्ती कराया। इधर डीएम अभिषेक पांडेय और एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह भी अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना।
जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी दिल्ली से अमरोहा आ रही थीं।
जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित छिजारसी चौकी के पास पहुंची तो उनके काफिले से आगे चल रही तीन गाड़ियां अचानक रुक गई।
जिसके चलते उनको एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी उन गाड़ियों से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं राज्य मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
जिसमें वो मामूली रूप से घायल हो गई। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम के साथ पहुंची और उनको दूसरी गाड़ी से रामा अस्पताल में भेजा गया।
पुलिस ने गाड़ी चालकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं उपचार के बाद उनका काफिला अमरोहा की तरफ रवाना हो गया।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गाड़ी चालकों को हिरासत में लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।