सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन के संचालन की अवधि बढ़ी, जानें टाइम टेबल और रूट
यात्रियों की बढ़ती सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने वडोदरा-मऊ-वडोदरा सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी (Train No. 09195/09196) के संचालन की अवधि में विस्तार कर दिया है। अब यह ट्रेन 07 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक प्रत्येक सोमवार (वडोदरा से मऊ) और मंगलवार (मऊ से वडोदरा) को चलाई जाएगी।
जानिए स्टेशन व समय सारणी
वडोदरा से मऊ (09195):
हर सोमवार शाम 07:00 बजे वडोदरा से चलकर यह ट्रेन गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, आगरा, टुंडला, कानपुर, प्रयागराज, बनारस होते हुए अगले दिन रात 08:45 बजे मऊ पहुंचेगी।
मऊ से वडोदरा (09196):
हर मंगलवार रात 11:45 बजे मऊ से चलकर यह ट्रेन अगले दिन बनारस, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, कोटा, रतलाम होते हुए तीसरे दिन रात 12:45 बजे वडोदरा पहुंचेगी।
21 कोचों के साथ चलेगी सुविधा युक्त ट्रेन
इस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें AC प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी, शयनयान, साधारण द्वितीय श्रेणी, लगेज और जनरेटर कोच शामिल होंगे।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पूर्व समय-सारिणी व सीट की जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें।
अशोक कुमार
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल