चिकित्सकीय लापरवाही से मां-बच्चे की मौत,14 दिन बाद कब्र से निकाला गया नवजात का शव
Dead body: कुशीनगर में खड्डा नगर के महराणा प्रताप चौक पर संचालित विब्रान्त हॉस्पिटल में विगत दिनों चिकित्सक की लापरवाही के कारण 25 वर्षीय महिला आसमा खातून और उसके नवजात बच्चे की मौत के मामले में खड्डा पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में मलहिया के कब्रस्तान से घटना के 14 दिन वाद क़ब्र की खुदाई कराने के वाद बच्चे का शव बरामद कर पोस्ट मार्टम में भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतका आसमा खातून पत्नी सिकन्दर अंसारी हनुमानगंज थाना क्षेत्र के रामपुर जंगल गांव की निवासी थी।
13जून की रात प्रसव पीड़ा के बाद परिजन उसे विक्रांत हॉस्पिटल लाये और रात करीब 11 बजे ऑपरेशन हुआ।
शुरु में डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि मां-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, लेकिन थोड़ी ही देर बाद अस्पताल कर्मियों का व्यवहार बदल गया।
क्योंकि आपरेशन के तुरंत बाद ही मां-बच्चा की मौत हो चुकी थी। इसके बावजूद डॉक्टर सैयद मुहम्मद सलमान ने दोनों को जिंदा बताकर शव को 10 घंटे तक एंबुलेंस में अस्पताल के आसपास घुमाते रहे।
पुलिस ने पहुंच कर चिकित्सक सैयद मुहम्मद को गिरफ्तार कर आसमा खातून का शव पोस्टमार्टम में भेज दिया लेकिन बच्चे का पी एम नहीं कराया।
जिसको परिजनों ने मलहिया गांव के कब्रस्तान में दफन कर दिया घटना के 14दिन वाद नींद से जागी खड्डा पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर एस डी एम मुहम्मद जफर की मौजूदगी में क़ब्र की खुदाई करा कर बच्चे का अधिकांश भाग बरामद कर पोस्ट मार्टम में भेज दिया।
उपरोक्त मामले में एसएचओ हर्षवर्धन सिंह का कहना है कि क़ब्र से बच्चे का शव जो भाग वचा था निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के वाद अन्य कार्यवाही की जायेगी।
