संचारी रोग नियंत्रण पर बनी रणनीति,1 जुलाई से होगा अभियान शुरू
Communicable diseases: कुशीनगर के खड्डा तहसील में उप जिलाधिकारी खड्डा मोहम्मद जफर के अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण, अभियान दस्तक अभियान डायरिया रोको अभियान के तहत तहसील टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई
यह अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य सम्पादित होना है, इस दौरान उपजिलाधिकारी ने विभिन्न संबंधित विभागों की सहभागिता सुनिश्चित कर जन-जागरूकता के माध्यम से जलजमाव के कारण उत्पन्न बिमारियों से बचाव हेतु ब्लिचिंग पाउडर व एंटी लार्वा का छिड़काव, झाड़ियों की कटाई छंटाई, चूहों छछूंदरों से बचाव,नाले नालियों की सफाई कराने , एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पीएन गुप्ता, डॉ प्रभु कुमार,एडीओ पंचायत प्रदीप मल्ल, खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश द्विवेदी, पंकज कुमार गुप्ता, नगर पंचायत छितौनी से प्रशांत कुमार मिश्रा,दिपू निषाद,नगर पंचायत खड्डा से रमेश श्रीवास्तव, बीआरसी से कम्प्यूटर आपरेटर माधव गोविन्द राय,सीडिपीओ प्रभारी उषा पांडेय,सीता देवी,यूनिसेफ प्रतिनिधि सुबाष प्रभाकर एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।