पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर घायल, दो गिरफ्तार, 11 गौवंश,अवैध हथियार बरामद
Encounter: जनपद कुशीनगर में पुलिस ने पशु तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए मुठभेड़ में एक तस्कर को घायल कर गिरफ्तार किया, जबकि उसका एक अन्य सहयोगी भी मौके से पकड़ा गया।
पुलिस ने 11 गौवंश, दो वाहन, एक अवैध तमंचा, कारतूस, लकड़ी के ठीहे, रस्सी, बांका और 600 रुपये नकद बरामद किए हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन और पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
थाना तरयासुजान क्षेत्र में पशु तस्करों की मौजूदगी की सूचना पर तरयासुजान, तमकुहीराज और पटहेरवा थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने बहादुरपुर चौकी के पास घेराबंदी की।
चेकिंग के दौरान एक पिकअप (BR04J5461) और एक मैजिक वाहन (UP60BT7613) को रोकने का प्रयास किया गया।
वाहन में सवार तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई।
इस मुठभेड़ में संजय यादव (निवासी करम्बर मठिया, थाना खेजुरी, बलिया) घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके साथी रोशन सिंह (निवासी धनी छपरा, थाना माझी, छपरा, बिहार) को भी मौके से पकड़ा गया।
बरामदगी का विवरण
11 गौवंशदो वाहन (पिकअप और मैजिक)एक अवैध तमंचा (.315 बोर), 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूसदो लकड़ी के ठीहे, दो बांके, मजबूत रस्सी600 रुपये नकद
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो विभिन्न जनपदों से गौवंश को क्रूरता से वाहनों में लादकर बिहार में वध के लिए ले जाते हैं और अवैध धन कमाते हैं।
पंजीकृत मामला
मामला थाना तरयासुजान में मु0अ0सं0 210/2025 के तहत सुसंगत धाराओं में दर्ज किया गया है। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
संजय यादव के खिलाफ पहले से बलिया में दो मामले दर्ज हैं
मु0अ0सं0 498/2023, धारा 323/506 भादवि, थाना कोतवाली बलियामु0अ0सं0 339/2024, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना सुखपुरा बलिया
गिरफ्तार करने पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह, थाना तरयासुजानप्रभारी निरीक्षक सुशील शुक्ला, थाना तमकुहीराज, थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा, थाना पटहेरवा, उपनिरीक्षक अनुराध शर्मा, चौकी प्रभारी बहादुरपुर शामिल रहे।
