पत्नी ने किडनी देकर पति को दी नई जिंदगी,प्रेम और समर्पण की अनूठी मिसाल
Example: कुशीनगर जिले के विकास खंड विशुनपुरा की ग्राम सभा पकड़ियार में एक पत्नी ने अपने पति के लिए अनूठा त्याग और प्रेम का परिचय दिया।
32 वर्षीय अनीता देवी ने अपनी किडनी देकर अपने पति गणेश गुप्ता (35 वर्ष) को नया जीवन प्रदान किया।
यह घटना पति-पत्नी के बीच प्रेम और समर्पण की मिसाल बन गई है।
लगभग एक साल पहले गणेश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। गोरखपुर में जांच के बाद पता चला कि उनकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं।
गणेश एक भोजनालय चलाते थे, जो इलाज के दौरान जल गया, जिससे परिवार आर्थिक तंगी में आ गया।
कई जगह मदद मांगने के बावजूद कोई सहायता नहीं मिली। डॉक्टरों ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए भारी खर्च आएगा
जो परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के लिए मुश्किल था।गणेश की मां ने अपनी किडनी देने का फैसला किया, लेकिन उम्र के कारण उनकी किडनी मैच नहीं हुई।
तब अनीता ने सात फेरों के वचन को निभाते हुए अपनी किडनी दान करने का निर्णय लिया। परिवार ने खेत बेचकर इलाज का इंतजाम किया।
4 अप्रैल को लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा। मुख्यमंत्री राहत कोष से 6 लाख 50 हजार रुपये की सहायता भी मिली।
17 जून को गणेश स्वस्थ होकर घर लौट आए।गणेश ने कहा, “मेरी पत्नी मेरे लिए देवी से कम नहीं है।
अनीता का यह बलिदान आज के समय में समाज के लिए एक प्रेरणा है, जहां पति-पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास की ऐसी मिसालें कम ही देखने को मिलती हैं।
