Ration: इस जिले में 8.26 लाख कार्ड धारकों को खुशखबरी, एक महीने पहले मिलेगा राशन
Ration: लखीमपुर खीरी के राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। 8.26 लाख राशन कार्ड धारकों को एक महीना पहले ही कोटे की दुकानों से गेहूं चावल मिल सकता है।
इसकी तैयारी पूरी है। कोटे की दुकानों तक अनाज पहुंच चुका है। निदेशालय से तिथि फाइनल होने का इंतजार है। जैसे ही तिथि तय की जाएगी राशन वितरण शुरू हो जाएगा।
कार्ड धारकों को जून महीने का राशन वितरित किया जा चुका है। जून महीने का राशन वितरण 30 मई से शुरू हो गया था जो 10 जून तक चला।
अब जुलाई महीने का राशन जून महीने में ही वितरण की तैयारी चल रही है। कोटे की दुकानों तक अनाज पहुंच चुका है।
राशन वितरण की तिथि तय नहीं
राशन वितरण की तिथि अभी तक तय नहीं की गई है। जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि जून महीने का राशन कार्ड धारकों को बांटा जा चुका है।
जुलाई महीने का राशन इसी महीने बांटा जा सकता है। निदेशालय से अभी वितरण की डेट तय नहीं की गई है। जैसे ही डेट तय की जाएगी वितरण शुरू हो करा दिया जाएगा।
बताते चलें कि वितरण से पहले पीओएस मशीनों को अपडेट किया जाएगा। बताते चलें कि जिले में 8.26 लाख कार्ड धारकों को हर महीने निशुल्क अनाज का वितरण किया जाता है।
इसमें अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर पांच किलो अनाज हर महीने कार्ड धारकों को बांटा जाता है।
फैमिली आईडी बनाकर राशन कार्ड उपलब्ध कराएं
मैनपुरी डीएम अंजनी कुमार सिंह ने समीक्षा के दौरान 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत, फैमिली आईडी, पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान में सीएम डैशबोर्ड पर सी श्रेणी में मिलने पर उप कृषि निदेशक, डीपीआरओ, सीबीओ एवं बैठक में देरी से उपस्थित होने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि कुछ विभागों के कारण सीएम डैशबोर्ड पर जिले की रैंक खराब हो रही है।
अधिकारी कार्यशैली सुधारें और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं।
बार-बार निर्देशों के बाद भी फैमिली आईडी की प्रगति में सुधार नहीं हो पा रहा है।
सीएम डैशबोर्ड पर 10 में से मात्र 4, 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत, निपुण परीक्षा ऑकलन में 10 में से 5-5 अंक मिले हैं, जबकि पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान में प्रगति बेहद निराशाजनक है।
इस योजना में एक भी अंक प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, उप कृषि निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति राशन कार्ड से आच्छादित नहीं है
उनके प्राथमिकता पर फैमिली आईडी बनाकर निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति की जाए।
इस मौके पर सीएमओ डा. आरसी गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।