Exposure:प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी हत्या,चार शातिर आरोपी गिरफ्तार
Exposure: कुशीनगर में थाना सेवरही क्षेत्र के मठिया भोखरिया नौका टोला में 11 जून 2025 को बड़ी नहर के किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी।
मृतक की पहचान अनिल यादव (30 वर्ष), पुत्र बब्बन यादव, निवासी सखवनिया बतर डेरा, थाना कसया, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई थी।
इस हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार और क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित स्वाट और थाना सेवरही की संयुक्त पुलिस टीम ने 13 जून 2025 को चार अभियुक्तों—बालेन्द्र उर्फ बलिंदर यादव, राहुल कुमार यादव उर्फ राजा यादव, बादल यादव और अर्चना यादव, सभी निवासी सरैया महन्थ पट्टी, थाना चौराखास, कुशीनगर—को गिरफ्तार किया।
प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक अनिल यादव का अभियुक्ता अर्चना यादव के साथ दो वर्षों से प्रेम प्रसंग था।
मार्च 2025 में अर्चना की शादी हो जाने के बाद भी अनिल लगातार उस पर संबंध बनाए रखने का दबाव डाल रहा था। इससे परेशान होकर अर्चना के पति ने उसे मायके छोड़ दिया था।
इससे क्षुब्ध अर्चना और उसके परिजनों ने अनिल को फोन कर बुलाया और फावड़े व हेलमेट से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
बरामद सामान और पंजीकृत अभियोग
पुलिस ने घटनास्थल से एक फावड़ा, फावड़े का बेंट और एक हेलमेट बरामद किया है। इस मामले में थाना सेवरही पर मुकदमा संख्या 180/2025, धारा 103(1), 238, 3(5), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त बालेन्द्र उर्फ बलिंदर यादव का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें हत्या, लूट, और अन्य अपराधों से संबंधित छह मामले दर्ज हैं। वहीं, राहुल कुमार यादव उर्फ राजा यादव के खिलाफ भी एक आपराधिक मामला दर्ज है।पुलिस टीम को पुरस्कार
इस मामले में सराहनीय कार्य करने वाली स्वाट और थाना सेवरही की पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 25,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, धीरेन्द्र राय, उपनिरीक्षक आलोक कुमार यादव, रणजीत सिंह बघेल, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।