Inspection:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के सचिव द्वारा जिला कारागार देवरिया का किया औचक निरीक्षण
Inspection: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के तत्वावधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने आज जिला कारागार देवरिया का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जनपद कुशीनगर से संबंधित बंदियों की स्थिति का जायजा लिया गया।
कारागार में कुशीनगर से संबंधित 33 सिद्धदोष पुरुष बंदी, 4 सिद्धदोष महिला बंदी, 680 विचाराधीन पुरुष बंदी, 37 विचाराधीन महिला बंदी, 34 अल्पवयस्क, 4 सिविल बंदी, 1 अन्य बंदी और महिला बंदियों के साथ रह रहे 3 बच्चों सहित कुल 793 बंदी मौजूद हैं।
निरीक्षण के दौरान श्री त्रिपाठी ने पाकशाला और बैरकों का निरीक्षण किया और स्वच्छता बनाए रखने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने बंदियों की समस्याओं को सुना और निःशुल्क अधिवक्ता, जमानतदार, नियमित दवाइयों की उपलब्धता और महिला बंदियों के बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही, बैरकों में सफाई, खानपान, और दवाइयों की स्थिति की जानकारी ली।महिला बंदियों से मनोवैज्ञानिक मामलों पर बातचीत की गई और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
सचिव ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बंदियों को विधिक सहायता और साक्षरता प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर है।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ला, कारापाल राजकुमार वर्मा, डिप्टी जेलर मोतीलाल वर्मा, शिवनाथ पाण्डेय, आदित्य कुमार, चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल त्रिपाठी, डॉ. हरिपाल विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
