CM Yogi :बेटियों के साथ भेदभाव न करें, सशक्त भारत के लिए सबकी जिम्मेदारी: सीएम योगी
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन के बाद प्रदेशवासियों को वासंतिक नवरात्र की नवमी तिथि और श्रीरामनवमी की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि आज चैत्र नवरात्र की नवमी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का पवित्र दिन है।
सीएम ने मातृ शक्ति के प्रति आदर को हर व्यक्ति का दायित्व बताते हुए यूपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, ‘मातृ वंदना’ जैसी योजनाओं का जिक्र किया।
उन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को महिलाओं के प्रतिनिधित्व का बड़ा कदम बताया और लोगों से बेटियों के साथ भेदभाव न करने की अपील की।सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में लाखों श्रद्धालु रामलला के जन्मोत्सव में शामिल हो रहे हैं,
जहां आज दोपहर 12 बजे भगवान सूर्य रामलला का सूर्यतिलक करेंगे। उन्होंने 22 जनवरी 2024 को रामलला के पुनः प्रकटीकरण को 500 साल की गुलामी से मुक्ति का प्रतीक बताते हुए इसे शोषित मानवता के लिए प्रेरणा का दिन करार दिया।
उन्होंने श्रीराम के जीवन को मर्यादित आचरण और चुनौतियों से लड़ने की प्रेरणा देने वाला बताया।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने रामनवमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रामेश्वरम में देश के पहले ऑटो ब्रिज (पंबन ब्रिज) के उद्घाटन की सराहना की।
उन्होंने रामेश्वरम को पवित्र ज्योतिर्लिंग धाम बताते हुए कहा कि यह ब्रिज पीएम मोदी के विकास और विरासत के विजन को दर्शाता है,
जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं। सीएम ने सभी से सशक्त भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए मातृ शक्ति और श्रीराम के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।