Proposal: क्षेत्र पंचायत बैठक में 14 करोड़ का प्रस्ताव पर लगी मोहर
Proposal: कुशीनगर के विकास खण्ड मोतीचक के सभागार में गुरुवार को प्रमुख मोतीचक अर्चना प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों की बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हो गई
बैठक में पिछली कार्रवाई की पुष्टि के बाद नई कार्य योजना पर चर्चा की गई और बोर्ड की बैठक में नए वित्तीय वर्ष के लिए 14 करोड़ की लागत से विकास कार्यों को प्रस्ताव पर मोहर लगी बैठक की संचालन करते हुए
ब्लॉक टीऐ राम कृपाल ने किया पिछ्ले कार्रवाई से सदन मे सदस्यों को अवगत कराया तथा मनरेगा योजना के विषय में विस्तार से चर्चा किया वहीं खंड विकास अधिकारी रामानंद वर्मा ने पंचम राज्य वित्त का लेखा-जोखा देते हुए
सदन को अवगत करवाया प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास के बारे में विस्तार से बताया जबकि एनआरएलएम विभाग की योजना के बारे में विकास कुमार ने चर्चा किया
ऐडीओ कृषि विनय कुमार सिंह कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए सोलर पंप पर 60% अनुदान बीज गोदाम पर सहित अन्य कृषि रसायन उपलब्ध पर चर्चा किया
सीएससी मथौली मोतीचक प्रभारी अधिकारी राजेश कुमार मद्धेशिया ने कहा कि सरकार द्वारा टीवी मुक्त योजना चलाई जा रही है जो ग्राम प्रधान अपने गांव में टीवी मुक्त करेंगे
उन्हें जिलाधिकारी द्वारा नसबंदी कार्यों में हाथ बढ़ाने पर उनको सम्मानित किया जाएगा अन्य बारे में जानकारी दी वही क्षेत्र पंचायत सदस्य रामू राव ने प्रधानों की समस्या को रखते हुए कहा कि जिन लोगों को के पास तीन सेट है
उनको भी प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रचलन श्रेणी में रखते हुए लाभांत किया जाए प्रभारी ऐडीओ पंचायत राजकुमार संपूर्ण योजना बारे में अभियान चलाया जाएगा
प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना जन्म मृत प्रमाण पत्र बनवाने के बारे में जानकारी दी और फार्मर रजिस्ट्री करने को कहा वीडियो रामानंद बर्मा ने कहा कि निशुल्क बोरिंग के लिए 402 का लक्ष्य मिला था
जिसमें सम्मान जाति के लिए 267 एवं जनजाति के लिए 135 का लक्ष्य मिला था जो संपूर्ण हो गया है नारायनपुर चरगहा के बीडीसी सदस्य पन्नीलाल मद्धेशिया ने सदन में मुद्दा उठाया मेरे गांव में हनुमान मंदिर नहर चौराहे पर लगा इंडिया मार्क का हैंड पंप विगत कई महीनो से खराब है
शौचालय अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी खाते में धन नहीं आ रहा है वही सामुदायिक शौचालय की स्थिति खराब है प्रमुख प्रदीप सिंह अर्चना वीडियो रामानंद वर्मा ने बैठक में महिलाओं की संख्या कम रहने पर प्रमुख ने चिंता के साथ नाराजगी जाहिर की वही उन्होंने कहा कि अगली बैठक में महिलाओं की उपस्थिति अनिवार्य है
उनके प्रतिनिधि भाग नहीं लेंगे बैठक में सुजीत कुमार सिंह आलोक कुमार जायसवाल हरिओम स्कूल राम जियावन ग्राम प्रधान गंगा मद्धेशिया चंद्रपाल कनौजिया जिला पंचायत सदस्य रामनेति छोटू यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इरशाद उर्फ मुन्ना अंसारी राम सागर सिंह
राजकुमार चौहान संजीव कुमार सिंह रविंद्र तिवारी रत्नेश दीक्षित मोहन सिंह प्रभारी सीडीपीओ विभाग शाही बृजेश कुमार सेमल लाल यादव प्रधान अलाउद्दीन अहमद अनवर अहमद ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक कुमार सिंह
अमित कुमार यादव ग्राम विकास अधिकारी कमलेश कुमार श्वेता यादव ज्योति बरनवाल ग्राम विकास अधिकारी बृजेश कुमार अतुल सिंह प्रधान प्रदीप सिंह
विजय कुशवाहा ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह प्रधान प्रतिनिधि उमेश सिंह संजय उदय अवधेश यादव ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे