Cyber help desk:साईबर हेल्प डेस्क ने पीड़ित के खाते से कटे 50000 रूपया कराया वापस,नगर वासियों में खुशी की लहर
Cyber help desk: ( कम्प्यूटर जगत ) कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना में साइवर सेल ने सक्रियता दिखाते हुए खड्डा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3निवासी राजकुमार यादव के खाते से गैर जनपद दूसरे व्यक्ति के खाते में गये 50 हजार रुपए को पुनः पिडित के खाते में मंगा लिया इसकी खवर फैलते ही नगरवासियो में खुशी की लहर दौड़ गई है ।
वताते चले कि स्थानीय नगर के राजकुमार यादव पुत्र रामनरेश वार्ड न0 03 लोहिया नगर पंचायत खड्डा के द्वारा गलती से खाते से गैर जनपद फतेहपुर उत्तर प्रदेश के निवासी के खाते में 50हजार रुपए चले गए थे जिसकी शिकायत राजकुमार यादव ने आन लाइन साइबर सेल में दर्ज कराई थी।
साइबर हेल्प डेस्क को शिकायत मिलने के वाद साइबर सेल खड्डा के उ0नि0 रोहित सिंह ,अमन गुप्ता
सक्रिय हुए और खोजबीन शुरू कर दिया। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि आनलाईन साईबर कम्प्लेन प्राप्त हुआ था
जिसमे पीडित व खाताधारक जिसके खाते में पैसे चले गये थे उक्त व्यक्ति से सम्वन्य स्थापित कर आवेदक के खाते से कटे 50000 रूपया पीड़ित के खाते में पैसा को वापस करा दिया ।
रिपोर्ट : अनिल कुमार सिंह