Road Accident :मार्ग दुर्घमार्ग दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर,प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर
Road Accident: (कम्प्यूटर जगत ) कुशीनगर जनपद के रामकोला कप्तानगंज एन एच 730 मार्ग पर चंद्रपुर पेट्रोल पंप से 100 मी आगे पश्चिम की दिशा जा रही एक मोटर साइकिल को अर्टिका गाड़ी ने पीछे ठोकर मार दिया
जिसमें मोटर साइकिल सवार दो लड़के घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर घायलों को रामकोला स्वास्थ्य केंद्र लाया गया डॉक्टर द्वार प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया
ग्राम सभा फुलवरिया मगरिब निवासी सनी पुत्र राजेंद्र और सलमान अंसारी पुत्र साबिर अंसारी एक मोटरसाइकिल से हरिराम ओमकार खेतान इंटरमीडिएट कॉलेज लक्ष्मीगंज में पढ़ने आए थे
स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपनी बाइक में पेट्रोल भरने के लिए रामकोला कप्तानगंज मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने आए थे पेट्रोल लेकर अपने घर के लिए जा रहे थे की पेट्रोल पंप से 100 मी पश्चिम पहुंचे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही आर्टिका गाड़ी ने पीछे से मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी
जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गया हालत नाजुक देखते हुए ग्रामीणों द्वारा 108 बुलाकर रामकोला स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और डॉक्टरों ने दवाई इलाज कर हालत नाज़ुक देखा कर जिला अस्पताल पडरौना के लिए रेफर कर दिया।
रामकोला थाना प्रभारी आनंद गुप्ता ने बताया कि बच्चोंकी हालत नजुक है गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया गया है अभी कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है ।तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।
