Road Accident : सरकारी बस ने खङे ट्रक में पिछे से मारी टक्कर,12 लोग हुए घायल
Road Accident: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सड़क दुर्घटना की एक बड़ी घटना गंभीर होते-होते बची।
शनिवार की देर रात करीब 2:20 के आस-पास प्रयागराज से आ रही रोडवेज बस यात्रियों को बगागढ़ा ओवरब्रिज जीतपुर के पास लेकर पहुंची थी।
इस दौरान वहां से पहले से खड़े ट्रक में बस ने पीछे से टक्कर मार दी।
अचानक लगे इस टक्कर से बस में सवार यात्रियों को चोट आ गई। इसमें 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए,
जबकि 12 यात्री चोटिल हो गए। हादसे की सूचना वायरल हुई तो जिले के स्वास्थ विभाग के पास भी पहुंची।
जिला कोऑर्डिनेटर सोनू शर्मा, प्रोग्राम मैनेजर अनुराग श्रीवास्तव एवं रीजनल मैनेजर दिग्विजय मौर्या ने समन्वय स्थापित कर मौके पर 5 एंबुलेंस को रवाना किया।
सभी एम्बुलेंसों ने तत्काल प्रभाव से मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। 108 एंबुलेंस की तत्परता को देखकर लोगों ने काफी सराहना की।
