Saif ali khan:पांच दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान,बॉलीवुड एक्टर के चेहरे पर दिखी खुशी
Saif ali khan: ( कम्प्यूटर जगत ) बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को इलाज के बाद लीलावती अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया है। एक्टर को 5 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है।
शहजाद नाम के शख्स ने एक्टर के घर में खुसकर उन पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था जिसके बाद इलाज के लिए वह हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। एक्टर की हालत अब बेहतर है और उन्हें आराम करना है।
करीना कपूर खान अस्पताल पहुंची थीं सैफ से मिलने के लिए। हालांकि सैफ उनके साथ घर गए हैं या अलग इसको लेकर जानकारी नहीं आई है।
सैफ पर चाकू से हुए थे 6 वार
बता दें कि पिछले हफ्ते बुधवार देर रात को आरोपी सैफ के घर घुसा और जब एक्टर की हाउस हेल्प ने उसे देखा तो वह शोर करने लगीं।
इसके बाद शोर सुनकर सब सैफ आए तो लड़ाई के दौरान उसने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किए। एक्टर की 2 सर्जरी हुई जहां स्पाइन के पास चाकू का एक हिस्सा भी रह गया था।
अगर और गहरा होता घाव तो…
डॉक्टर्स का कहना था कि अगर घाव थोड़ा और गहरा होता तो एक्टर की जान पर भी बात आ सकती थी। खैर फिलहाल सैफ ठीक हैं और अब रेस्ट करेंगे कुछ दिन।
वहीं इस केस में जिस आरोपी को पकड़ा है पुलिस ने बताया कि वह बांग्लादेश का नागरिक है और कुछ महीने पहले ही मुंबई आया है।
वह ठाणे के एक बार में काम कर रहा था विजय दास नाम रखकर ताकि उसकी असली पहचान किसी को नहीं पता चल पाए।