Sampoorn Samaadhaan Divas: गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ प्रार्थना पत्रों का करें निस्तारण: जिलाधिकारी
Sampoorn Samaadhaan Divas: कुशीनगर जनपद के हाटा में स्थानीय तहसील सभागार में डीएम विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 112 मामले आए जिसमें 11 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस डीएम विशाल भारद्वाज के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जहां राजस्व विभाग के 70, पुलिस 15, विकास विभाग के 06 तथा 21 अन्य मामले आये।
जिसमें राजस्व से सम्बंधित 11 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान डीएम ने उपस्थिति पंजिका मंगा कर देखा जिसमें लगभग एक दर्जन अधिकारी समय से उपस्थित नहीं रहे। इनके विरुद्ध नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
वहीं कार्य में शिथिलता बरतने के चलते तहसीलदार नरेंद्र राम सहित लेखपालों को फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी।

डीएम भारद्वाज ने शेष मामलों को शीघ्र निस्तारण के लिए विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया। नगर पालिका के वार्ड संख्या 9 अब्दुल कलाम नगर के रामपुर मिश्री निवासी धर्मेंद्र सिंह ने वार्ड में सरकारी स्कूल एवं मंदिर के समीप बंजर भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध पक्का निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए बंजर की भूमि को खाली कराने की मांग किया।
ढ़ाढा बुजुर्ग के टोला पकवा इनार निवासी रूबी पुत्री उमाशंकर चौरसिया ने हाटा कोतवाली के एक उपनिरीक्षक पर मुकदमें के तीन अभियुक्तों को आरोप पत्र में से निकालने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से किया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, सीएमओ डा. सुरेश पटारिया, एसडीएम योगेश्वर सिंह, तहसीलदार नरेंद्र राम, नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, ईओ मीनू सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित कुमार, कोतवाल सुशील कुमार शुक्ल, संजीवन मिश्र, रामेंद्र तिवारी, अजय राव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
