Mauni Amavasya: मौनी अमावस्या के शाही स्नान पर उत्तर प्रदेश में छुट्टी? मकर संक्रांति के बाद योगी सरकार एक और तोहफे की तैयारी
Mauni Amavasya: ( कम्प्यूटर जगत ) महाकुंभ का पहला शाही स्नान संपन्न हो चुका है. दूसरा शाही स्नान मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को है.
मौनी अमावस्या पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा या नहीं, इसको लेकर संशय बना हुआ. इससे पहले योगी सरकार ने मकर संक्रांति पर प्रदेशभर में सार्वजनिक अवकाश घोषित की थी.
ऐसे में माना जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर भी सरकार सार्वजनिक अवकाश घोषित कर सकती हैं.
वहीं, कई संगठनों की ओर से मौनी अमावस्या पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है.
मकर संक्रांति पर योगी सरकार ने घोषित की सार्वजनिक छुट्टी
बता दें कि महाकुंभ का आगाज 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से हो चुका है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया था.
अब दूसरे अमृत स्नान मौनी अमावस्या पर भी सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई है.
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक संगठन ने सीएम योगी को पत्र लिखकर अवकाश की मांग की है. माना जा रहा है कि योगी सरकार मकर संक्रांति के बाद छुट्टी का तोहफा दे सकती है.
मौनी अमावस्था पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने वाली है. ऐसे में यातायात भी पहले से ही बंद कर दिए जाएंगे.
कब है मौनी अमावस्या ?
पंचांग के मुताबिक, अमावस्या तिथि का आरंभ 28 जनवरी मंगलवार की शाम में 7 बजकर 32 मिनट पर होगा. अगले दिन 29 जनवरी 2025 को शाम में 6 बजकर 5 मिनट तक अमावस्या रहेगी.
मान्यता है कि इस दौरान संगम में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही सभी पाप धुल जाते हैं
और पुण्य की प्राप्ति होती है. मौनी अमावस्या के बाद तीन फरवरी को बसंत पंचमी का तीसरा शाही स्नान पर्व है.
बसंत पंचमी पर भी गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती में डुबकी लगाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
