Meeting: डीएम की अध्यक्षता में अभियोजन /ई- प्रॉसिक्यूशन पोर्टल पर की गई फीडिंग कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक
Meeting: ( कम्प्यूटर जगत ) कुशीनगर जनपद में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में अभियोजन /ई- प्रॉसिक्यूशन पोर्टल पर की गई फीडिंग कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई।
बैठक दौरान विगत माह के अंतर्गत विभिन्न न्यायालयों में निस्तारित होने वाले मामलों की समीक्षा एक-एक कर की गई,तथा खराब प्रगति वाले अधिवक्ताओं को अपेक्षित सुधार लाये जाने सहित शासन द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में तीव्र गति से लंबित पत्रावलियों में पैरवी करने के निर्देश दिए गए,
इसके अतिरिक्त महिलाओं से संबंधित अपराध/गैंगस्टर सहित संवेदनशील मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
समीक्षा दौरान विगत माह में कुल अधीनस्थ न्यायालयों विभिन्न अधिनियमों अंतर्गत 982 मामलों में निर्णय लिया गया, सत्र न्यायालय में 05 का, सत्र न्यायालय डीजीसी भादवि अंतर्गत 05 का निर्णय, अन्य अधिनियम में 07 का निर्णय, तथा एससीएसटी के 06 मामलों में निर्णय लिया गया है।
इसी प्रकार सत्र न्यायालय में अभियोजकवार वादों के निस्तारण का विवरण दिया गया। तथा फौजदारी, गैंगस्टर एक्ट, पीएफ एक्ट, ई सी एक्ट,के मुकदमों की अद्यतन स्थिति से अभियोजन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया।
बैठक दौरान पॉक्सो एक्ट के तहत हुए निर्णय के नकल की पुछ ताछ की गई जिस पर संबंधित द्वारा अभी तक नकल नहीं मिलने की जानकारी दी गई,
जिलाधिकारी द्वारा लगभग एक माह पूर्ण होने के पश्चात भी नकल नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा मॉनिटरिंग सेल की बैठक के एजेंडे में शामिल किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, जे0डी0 वेद प्रकाश उमराव,जगदीश प्रसाद आर्य ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी,धर्मनाथ बिंद अभियोजन अधिकारी, सहित सभी सहायक अभियोजन अधिकारी, ए0डी0जी0सी0 के साथ विशेष लोक अभियोजक व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
