Volleyball Competition:राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता में देवरिया को हराकर लखनऊ बना चैंपियन
Volleyball Competition: ( कम्प्यूटर जगत ) कुशीनगर जनपद में मंगलवार को क्षेत्र के बसडीला पाण्डेय में राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा आयोजित अन्तर्राजीय वालीबाल प्रतियोगिता लखनऊ ने देवरिया को सीधे सेटों में पराजित कर राष्ट्रीय एकता कप पर कब्जा कर लिया।
सुबह सबसे पहला सेमीफाइनल मुकाबला राजपूत क्लब लखनऊ के बीच हुआ जिसमें लखनऊ ने आजाद क्लब बतरौली बाजार को 15-12 तथा 15-14 जबकि दूसरे सेमीफाइनल में स्टेडियम देवरिया ने नेहरू क्लब आजमगढ़ को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 15-9 व 11-15 एवं 15-9 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।
फाइनल लखनऊ एवं देवरिया के टीमों के बीच खेला गया। दो सेटों तक चले मुकाबले में महाराणा प्रताप एकेडमी लखनऊ ने छात्रावास देवरिया को 15-12 तथा 15-07 से पराजित कर मुकाबले को दो शून्य से जीतते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।
लखनऊ के हिमांशु को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों व दर्शकों को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सांसद देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि वालीबाल आज के परिवेश में भी ग्रामीणों का सबसे लोकप्रिय और मनोरंजक खेल है।
इस खेल के माध्यम से उभरते प्रतिभागियों ने प्रदेश स्तर एवं देश स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र कुशवाहा,भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक मजबूती के साथ अनुशासन एवं सहयोग की भावना भी विकसित करता है।
प्रतियोगिता के आयोजक डा0 सत्येन्द्र पाण्डेय ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मैच में ब्यास चतुर्वेदी द्वारा निर्णायक एवं भाजपा नेता महेंद्र शर्मा,विनय यादव द्वारा कमेंटेटर की भूमिका निभाई गई।
इस दौरान सपा नेता इलियास अंसारी,ओमप्रकाश पाण्डेय,पवन सिंह,दीपक गोंड़,नर्वदा राय,प्रमोद पाण्डेय,बिग्गू यादव,समशाद अंसारी, अत्रिमुनि मिश्रा,गुड्डू शर्मा,रोहित गोंड़,राणाप्रताप,वीरेन्द्र सिंह,सूबेदार अंसारी, विनोद गोंड़,रवींद्र तिवारी, हकीम अंसारी, अमित पाण्डेय व चतुर्भुज सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित थे।निर्णायक की भूमिका लालू यादव व मुस्लिम अंसारी व कमेंटरी महेन्द्र शर्मा व विनय यादव ने किया।